केरल: HC ने पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को नफरती भाषण मामले में जमानत दी

केरल: HC ने पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को नफरती भाषण मामले में जमानत दी

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने तिरुवनंतपुरम में दर्ज नफरती भाषण के एक मामले में वरिष्ठ नेता पी सी जॉर्ज को शुक्रवार को जमानत दे दी। मुसलमानों के खिलाफ 29 अप्रैल को नफरती भाषण देने के मामले में आरोपी वरिष्ठ नेता को मिली जमानत को तिरुवनंतपुरम की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने रद्द कर दिया था, जिसके …

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने तिरुवनंतपुरम में दर्ज नफरती भाषण के एक मामले में वरिष्ठ नेता पी सी जॉर्ज को शुक्रवार को जमानत दे दी। मुसलमानों के खिलाफ 29 अप्रैल को नफरती भाषण देने के मामले में आरोपी वरिष्ठ नेता को मिली जमानत को तिरुवनंतपुरम की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को 70 वर्षीय जॉर्ज को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले इसी मामले में 29 अप्रैल को ‘अनंतपुरी हिंदू महा सम्मेलनम’ को संबोधित करते हुए मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण देने पर पुलिस ने एक मई को जॉर्ज को गिरफ्तार किया था। उन्हें हालांकि उसी दिन जमानत मिल गई थी। पूर्व विधायक ने केरल में गैर-मुसलमानों को मुस्लिम समुदाय द्वारा संचालित रेस्तरां में खाने से बचने के लिए कहकर विवाद खड़ा कर दिया था।

इसके बाद 10 मई को यहां एक अन्य कार्यक्रम में नफरती भाषण देने के आरोप में एर्नाकुलम के पलारीवट्टोम पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था। उन्हें तिरुवनंतपुरम में दिये गए नफरती भाषण के मामले में जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में 25 मई को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें-आजम खान को SC ने दी बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी के हिस्सों को गिराने पर लगाई रोक

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद