IPL 2022 : क्वालीफायर-2 से ठीक पहले RCB को झटका, दिनेश कार्तिक को BCCI ने लगाई फटकार

IPL 2022 : क्वालीफायर-2 से ठीक पहले RCB को झटका, दिनेश कार्तिक को BCCI ने लगाई फटकार

अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कोलकाता में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी टीम के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि असल में उन्होंने क्या अपराध किया। …

अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कोलकाता में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी टीम के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि असल में उन्होंने क्या अपराध किया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कार्तिक ने आईपीएल आचार संहिता के नियम 2.3 के अंतर्गत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के तहत लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है।’’ बेंगलोर ने बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराया।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग2022 सीजन में आज (27 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  को अपना क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें : BAN vs SL : श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 1-0 से जीती सीरीज