Somvati Amavasya 2022 : कब है सोमवती अमावस्या, बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि

Somvati Amavasya 2022 : कब है सोमवती अमावस्या, बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि

लखनऊ । हिन्दू तिथि के अनुसार,ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली अमावस्या बेहद ही विशेष मानी जाती है। सोमवार को पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन वट सावित्री का व्रत रखने का नियम है। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। …

लखनऊ । हिन्दू तिथि के अनुसार,ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली अमावस्या बेहद ही विशेष मानी जाती है। सोमवार को पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं इस दिन वट सावित्री का व्रत रखने का नियम है। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है।

इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बरगद यानी की वट वृक्ष की पूजा करती हैं। इसिलिए इसे वट सावित्री को बरगदाही नाम से भी जाना जाता है। इस बार सोमवती अमावस्या मई के आखिरी तारीख यानी 30 मई को पड़ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार की सोमवती अमावस्या बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसके पीछे की जो वजह बतायी जा रही है वही भी खास है,कहा जा रहा है कि यह साल की आखिरी सोमवती अमावस्या है।

सोमवती अमावस्या के दिन सुबह ब्रहम मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। यदि गंगा स्नान कर सकते हैं तो वह ज्यादा बेहतर है। यदि आप स्नान करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान कर लें। इसके बाद भगवान सूर्य को जल चढ़ायें यानी की अर्घ्य दें। इस दौरान दान -पुण्य करना चाहिए।

30 मई 2022, सोमवार को सोमवती अमावस्या होगी,इसकी शुरूआत,29 मई 2022 को दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से 30 मई 2022 को शाम 4 बजकर 59 मिनट तक रहेगी ।

यह भी पढ़ें : Basant Panchami 2022: कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें इस दिन क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा