बाराबंकी: अपर पुलिस महानिदेशक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और आलाधिकारी रहे मौजूद

बाराबंकी: अपर पुलिस महानिदेशक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और आलाधिकारी रहे मौजूद

बाराबंकी। अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने बुधवार को लगभग 11 बजे नगर कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर पर शिकायतकर्ता के फोन नंबर मेंटेन नहीं मिले। रजिस्टर पर की गई एंट्री भी गलत मिली। पुलिसकर्मी वेपन चलाना तो दूर खोल भी नहीं सके। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले …

बाराबंकी। अपर पुलिस महानिदेशक ब्रजभूषण ने बुधवार को लगभग 11 बजे नगर कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर पर शिकायतकर्ता के फोन नंबर मेंटेन नहीं मिले। रजिस्टर पर की गई एंट्री भी गलत मिली। पुलिसकर्मी वेपन चलाना तो दूर खोल भी नहीं सके।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर को देखा। इस दौरान उन्होंने देखा शिकायतें तो लिखी थी पर शिकायत कर्ता के नम्बर मेंटेन नहीं थे। इस पर उन्होंने लापरवाही बरतने पर सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में रखे असलहों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पास में खड़े उपनिरीक्षक से कहा वैपन खोल कर दिखाओ प्रयास करने के बाद जब वो चला नहीं पाये तो दूसरे ने भी कोशिश की पर वो भी असफल ही रहे। तब एडीजी ने कहा कौन वैपन खोलेगा?  कौन चला कला सकता है? इस पर सोमैया चौकी इंचार्ज एस के सिंह आगे आये और वैपन खोल दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि बीच-बीच में इसका अभ्यास होना चाहिए। कोतवाली परिसर खड़ी गाड़ियों के निस्तारण के बारे में सूचना मांगी और कितनों का निस्तारण हुआ कितनों को नोटिस जारी हुई इसकी जानकारी भी ली कितनी गाडियां रिलीज हुई यह भी जाना।

एडीजी जोन ने कम्प्यूटर कक्ष ,आरक्षी बैरक , पुलिस मेंस के साथ- साथ पुलिस कोतवाली परिसर में बने आवास वहां बिजली पानी और सफाई की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सहित जिले के आलाधिकारी मौका पर मौजूद रहे। कोतवाली के बाद वे निरीक्षण के लिए पुलिस लाइन चले गए।

पढ़ें- रुद्रपुर: निरिक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने जब पूछा …कब से झाड़ू नहीं लगी है?