मथुरा: बुधवार को मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ,एक्टिव केस की संख्या हुई आठ

मथुरा: बुधवार को मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ,एक्टिव केस की संख्या हुई आठ

मथुरा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है। कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आम लोग भी जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भीड़ भाड़ वाली …

मथुरा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है।

कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आम लोग भी जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भीड़ भाड़ वाली जगह पर रैंडम सैंपलिंग कर रहे हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है।

बुधवार तक मथुरा में एक्टिव केसों की संख्या 8 हो गई। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ भी हुए। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वह होम आइसुलेट हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,977 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। देश में कुल 14,971 मरीज सक्रिय हैं। कुल पॉजीटिविटी दर 0.46% हैं।

पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए केस, 17 मरीजों की मौत