बरेली: मोबाइल डाटा हैक कर मांग रहे लोन की रकम

बरेली: मोबाइल डाटा हैक कर मांग रहे लोन की रकम

अमृत विचार, बरेली। मोबाइल फोन का डाटा हैक कर ठगों ने युवक से लोन के नाम पर रुपये की डिमांड की। युवक ने झांसे में आकर 9 हजार रुपये भी जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने उसके रिश्तेदारों को फोन की किस्त जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे। पीड़ित ने इस मामले में …

अमृत विचार, बरेली। मोबाइल फोन का डाटा हैक कर ठगों ने युवक से लोन के नाम पर रुपये की डिमांड की। युवक ने झांसे में आकर 9 हजार रुपये भी जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने उसके रिश्तेदारों को फोन की किस्त जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे। पीड़ित ने इस मामले में थाने में शिकायत की है।

थाना प्रेमनगर के भूड़ निवासी विनोद पाठक ने बताया कि 6 अप्रैल को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे कहा कि वह किसी बैंक से बोल रहा है। कॉल करने वाले ने बताया की उसने 37 सौ रुपये का लोन ले रखा था। विनोद ने किसी भी तरह के लोन लेने से इनकार कर दिया। कॉल करने वाले ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। इस बीच उसके नंबर को भी हैक कर लिया।

साथ ही उसका आधार नंबर और पैनकार्ड भी पता कर लिया। तुरंत ही उसके व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि वह उसके फोटो को एडिट कर रिश्तेदारों काे गलत मैसेज कर देगा। बदनामी के डर से विनोद ने नौ हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। अब हैकर ने विनोद के रिश्तेदारों को मैसेज करना शुरू किया कि उसने लोन लिया था। जो वह जमा नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: हॉस्पिटल में संदिग्ध अवस्था में मिला ओटी टेक्निशियन का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप