3 महीने की हुई Aditya Narayan की बेटी, पोस्ट शेयर कर सिंगर ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक

मुंबई। सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण 3 महीने पहले 24 फरवरी 2022 को पापा बन गए थे। अब आदित्य ने बेटी की थर्ड मंथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले ही उसकी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। पोस्ट में आदित्य ने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। View this post on …
मुंबई। सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण 3 महीने पहले 24 फरवरी 2022 को पापा बन गए थे। अब आदित्य ने बेटी की थर्ड मंथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले ही उसकी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। पोस्ट में आदित्य ने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।
आदित्य नारायण ने बेटी के साथ हाल ही में फोटोशूट करवाया है। इसी फोटोशूट की एक फोटो शेयर की है। आदित्य ने कैप्शन में लिखा कि कल बेटी 3 महीने की हो जाएगी। मिलिए हमारी प्यारी एंजल त्विषा नारायण झा से।
बता दें कि त्विषा नाम का मतलब रोशनी और चमक होता है। इस फोटो के अलावा भी आदित्य ने फोटोशूट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। आदित्य की बेटी की यह फोटो काफी वायरल भी हो रही है। फैंस समेत कई सेलेब्स भी त्विषा की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं और कमेंट कर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
पढ़ें- समंदर किनारे White Dress में दिखीं Disha Parmar, अपने स्टाइल से फैंस हुए फिदा, देखें PHOTOS