IPL 2022 : एलिमिनेटर मैच के लिए कोलकाता रवाना हुई आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके लिए आरसीबी की टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बात …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके लिए आरसीबी की टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी। तस्वीर में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज आदि खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/uZMELPaBbN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 23, 2022
आईपीएल 2022 में आरसीबी ने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं। 16 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। एलिमिनेटर में आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर दो में प्रवेश करेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर थम जाएगा। वहीं नई फ्रेंचाइजी लखनऊ का भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 में से नौ मुकाबले जीते हैं। 18 अंकों के साथ लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
प्लेऑफ के मुकाबले
क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स
एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच
फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-दो की विजेता टीम के बीच
ये भी पढ़ें : IPL के पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी