गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्था होगी सख्त, मंदिर पर‍िसर में बनेगा एसपी कार्यालय व पुलिस कंट्रोल रूम

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्था होगी सख्त, मंदिर पर‍िसर में बनेगा एसपी कार्यालय व पुलिस कंट्रोल रूम

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर बीते अप्रैल माह हुए हमले के बाद शासन ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने का फैसला लिया है। मंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अब परिसर में 3.52 करोड़ रुपये से 864 वर्ग मीटर भूमि में पुलिस कंट्रोल रूम व एसपी कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। साथ …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर बीते अप्रैल माह हुए हमले के बाद शासन ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने का फैसला लिया है। मंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अब परिसर में 3.52 करोड़ रुपये से 864 वर्ग मीटर भूमि में पुलिस कंट्रोल रूम व एसपी कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा।

साथ ही 3878 वर्ग मीटर में 12.11 करोड़ रुपये से पुलिस व पीएसी के लिए बैरक व शास्त्रागार का निर्माण किया जाएगा। कुल 15.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होने में एक माह का समय लग सकता है। इसके बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा, जिसे 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अब मंदिर परिसर में एसपी बैठेंगे।

उनका पूरा कार्यालय होगा। कंट्रोल रूम में सीधे सूचनाएं पहुंचेंगी और सुरक्षा कर्मी तत्काल सक्रिय कर दिए जाएंगे। पहले शहर के कंट्रोल रूम में सूचनाएं आती थीं, यहां से मंदिर में सूचना भेजी जाती थी, इसमें थोड़ा विलंब हो जाता था। यही नहीं अब मंदिर परिसर में बैरक व शस्त्रागार बन जाने से वहीं हथियार व बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के चाचा डॉ.अब्बासी से पूछताछ के लिये ATS ने फिर भेजा नोटिस

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री