Cannes 2022: रेड कारपेट पर हिना खान लगीं हुस्न की परी, फेस्टिवल की महफिल में लगाया चार चांद

मुंबई। 17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिना खान ने अपने सुपर सिजलिंग लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। कान्स से हिना खान का लुक सामने आ चुका है हिना यह लुक में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं।कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 …
मुंबई। 17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिना खान ने अपने सुपर सिजलिंग लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। कान्स से हिना खान का लुक सामने आ चुका है हिना यह लुक में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं।कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में Indian stars का अलग ही लुक देखने को मिल रहा है।
कान्स फिल्म में ऐश्वर्या राय से लेकर हिना खान तक सभी एक्ट्रेस ने मानो अपने कॉस्ट्यूम और अदाओं से महफिल लुटी हैं।
बतादें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल का आज तीसरा दिन है और इंडियन एक्ट्रेसेज ने अपने लुक से फेस्टिवल के माहौल में आग लगा दी है।
ऐसे में हिना खान की आज की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं हिना खान ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है।
हिना ने आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला रखा है और एकदम सिंपल हेयरस्टाइल रखी है।
पढ़ें-Cannes 2022 : रेड गाउन में हिना खान ने लूटी महफिल, सुपर सिजलिंग लुक से गिराईं हुस्न की बिजलियां