जौनपुर: तिलकोत्सव में भोज में शामिल 3 दर्जन से अधिक लोग हुये बीमार

जौनपुर: तिलकोत्सव में भोज में शामिल 3 दर्जन से अधिक लोग हुये बीमार

जौनपुर। जौनपुर जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जरौना नरवापार गांव में बुधवार को तिलकोत्सव में बने भोजन को करने के बाद घराती समेत 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। अचानक बीमार हो रहे लोगों को देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। सभी बीमारों को उपचार के लिए मीरगंज बाजार व सुरियावां …

जौनपुर। जौनपुर जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जरौना नरवापार गांव में बुधवार को तिलकोत्सव में बने भोजन को करने के बाद घराती समेत 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। अचानक बीमार हो रहे लोगों को देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। सभी बीमारों को उपचार के लिए मीरगंज बाजार व सुरियावां स्थित निजी चिकित्सकों के यहां ले जाया गया। सभी का उपचार किया गया। आज गुरुवार को भी लोगों का उपचार चल रहा था।

स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले में मीरगंज के जरौना नरवापार गांव निवासी रंजीत कुमार के घर बरसठी थाना क्षेत्र के गहली गांव निवासी रामधनी गौतम तिलक लेकर आये थे। जलपान के बाद तिलक की रस्म पूरी की गई। तीन बजे दिन में भोजन कराया गया। भीषण गर्मी के चलते भोजन में खराबी आ गयी। जिसकी जानकारी नहीं हो पायी।

भोजन के बाद लोगों को उल्टी दस्त शुरु हो गयी। कुछ लोगों के पेट में दर्द भी होने लगा। यह देख तिलक चढ़ाने के लिए आए लोगों के साथ साथ घरातियों में अफरा तफरी मच गई। बीमार लोगों का निजी चिकित्सकों ने उपचार किया। कुछ लोग देर शाम तक ठीक हो गए, जबकि कई लोगों का उपचार दूसरे दिन भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के दो बुजुर्गों की मौत, 10 दिनो में आधा दर्जन मौतों से गांव में दहशत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री