आजम खान की रिहाई लटकी, जेल प्रशासन को नहीं मिला सुप्रीम कोर्ट का रिलीज आदेश

सीतापुर। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 20 मई दिन शुक्रवार को जेल से आजम खान रिहा होंगे। बताया जा रहा कि तय समय तक जेल प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का रिलीज आदेश नहीं मिला सका इसी वजह आज रिहाई नहीं हो साकी। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई 20 मई …
सीतापुर। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 20 मई दिन शुक्रवार को जेल से आजम खान रिहा होंगे। बताया जा रहा कि तय समय तक जेल प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का रिलीज आदेश नहीं मिला सका इसी वजह आज रिहाई नहीं हो साकी। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई 20 मई को होगी। ऐसे में जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं आजम खान के परिवार के लोग सीतापुर के लिए हुए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले ढाई साल से आजम खान सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में आजम खां को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-142 के तहत उसे मिले विशेषाधिकार का उपयोग करने के लिए यह एक सही मामला है। जस्टिस एल नागेश्वर राव की पीठ ने खां को दो हफ्ते के भीतर नियमित जमानत के लिए याचिका दायर करने को कहा।
साथ ही निचली अदालत से कहा कि वह किसी भी टिप्पणी से प्रभावित हुए बगैर याचिका के गुण-दोष के आधार पर इस पर निर्णय करे। नियमित जमानत के लिए याचिका पर फैसला आने तक खां अंतरिम जमानत पर रहेंगे। आजम, यूपी के रामपुर जिले में जमीन हड़पने सहित कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें:-आजम खान को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत