बिजनौर: जेसीबी स्कूल बस से टकराई, चालक घायल

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। तेज गति से आ रही जेसीबी ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस में टक्कर मार दी जिसके परिणामस्वरूप बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। घटना में दो बच्चों को खरोंचे आई है जबकि बस चालक भी मामूली रूप …
बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। तेज गति से आ रही जेसीबी ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस में टक्कर मार दी जिसके परिणामस्वरूप बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। घटना में दो बच्चों को खरोंचे आई है जबकि बस चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया। जेसीबी का ड्राइवर मौके से भाग निकला।
- बस में सवार बच्चों में मची चीख – पुकार, दो छात्रों को खरोंचें आईं
- जेसीबी पुलिस के कब्जे में, जेसीबी चालक मौके से फरार, मुकदमा दर्ज
गुरुवार सवेरे थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर अरब स्थित एसके इंटरनेशनल अकादमी की बस ग्राम शाहअलीपुर कोटरा से छात्रों को स्कूल ले जा रही थी। बस में 30 छात्र-छात्राएं सवार थे। बस जब बढ़ापुर-शाहअलीपुर मार्ग पर ग्राम बरखेड़ा के समीप पहुंची तो बच्चे बस में चढ़ रहे थे तभी अनियंत्रित जेसीबी ने सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। बस में टक्कर लगते ही मासूमों में चीख-पुकार मच गई।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े । टक्कर लगते ही जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और बस में सवार छात्रों के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस जेसीबी को थाने ले आई। स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दुर्घटना में बस चालक रफी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा दो छात्रों को भी मामूली खरोच आईं हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार सीओ सुमित शुक्ला थाने पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी प्राप्त की और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । तत्पश्चात स्कूल प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना के आरोपित जेबीसी चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:-रामपुर की अवाम करेगी आजम साहब का इस्तकबाल : डॉ. तजीन