अल्मोड़ा: अतिवृष्टि ने मचाया कहर, स्याल्दे में बही सडक़

अल्मोड़ा: अतिवृष्टि ने मचाया कहर, स्याल्दे में बही सडक़

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बुधवार को जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश और तेज अंधड़ ने जिले में जमकर कहर बरपाया है। जिले के स्याल्दे ब्लॉक में हुई तेज बारिश के कारण देघाट बूंगीधार मोटर मार्ग पर एक गधेरे के उफान पर आने के कारण मुख्य सडक़ और बड़ी बड़ी पेयजल लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बुधवार को जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश और तेज अंधड़ ने जिले में जमकर कहर बरपाया है। जिले के स्याल्दे ब्लॉक में हुई तेज बारिश के कारण देघाट बूंगीधार मोटर मार्ग पर एक गधेरे के उफान पर आने के कारण मुख्य सडक़ और बड़ी बड़ी पेयजल लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जबकि कई घरों और खेतों में पानी और मलबा भर गया है। जिले के सैंकड़ों गांवों में बत्ती गुल हो गई है। जबकि कई मार्गों पर पेड़ गिरने के कारण यातायात भी बाधित चल रहा है।

बुधवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब एक बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज गडग़ड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि स्याल्दे विकास खंड के देघाट बूंगीधार मोटर मार्ग पर कुछ ही देर में अरमोली गधेरा उफान पर आ गया और सुरमोली के पास मुख्य सडक़ का एक बड़ा हिस्सा बरसाती पानी के बहाव की चपेट में आ गया।

सुरमोली के पास सडक़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। देघाट बूंगीधार मोटर मार्ग के सुरमोली के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण कुमाऊं और गढ़वाल के अलग अलग इलाकों को जाने वाले वाहन और उनमें सवार यात्री यहां बुरी तरह फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि गधेरे के उफान पर आने के कारण कई कलमठ, पुलिया और खेत भी पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता पूरन रजवार ने बताया है कि बुधवार को इस क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।

खेतों में पूरी तरह पानी भर गया है। जबकि कई घरों व दुकानों में भी बरसाती पानी के साथ मलबा भी भर गया है। जिससे अब पूरे इलाके का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। इधर रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग पर कुमेरिया के कंपार्टमेंट नंबर पांच में साल का एक विशालकाय पेड़ गिरकर मुख्य मार्ग पर आ गिरा। जिससे इस मार्ग पर करीब चार घंटे तक मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद रही।

भैंसियाछाना ब्लॉक के कसाण बैंड के पास भी चीड़ के कई पेड़ गिरकर मुख्य मार्ग पर आ गिरे। जिस कारण पिथौरागढ़, थल, मुनस्यारी को जाने वाले वाहन यहां घंटों जाम में फंसे रहे। जबकि जिले की अन्य तहसीलों में छोटे बड़े नुकसान की खबरें आ रही हैं। इधर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय पर भी एमईएस कार्यालय के पास एक विशाल पेड़ गिरकर मुख्य मार्ग पर आ गिरा। जिसे पुलिस कर्मियों ने काटकर सडक़ से हटाया और जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री