बहराइच: फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्यक्रम अधिकारी ने रोका वेतन

बहराइच: फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्यक्रम अधिकारी ने रोका वेतन

बहराइच। भाठी कुंडा गांव निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रही थी। कोर्ट के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वेतन रोक दिया है। साथ ही रिकवरी के आदेश दिए हैं। उधर जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है। हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम वीरूपुरवा गांव निवासी सुर्ज …

बहराइच। भाठी कुंडा गांव निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रही थी। कोर्ट के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वेतन रोक दिया है। साथ ही रिकवरी के आदेश दिए हैं। उधर जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है।

हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम वीरूपुरवा गांव निवासी सुर्ज कुंवरि सिंह ने भाठी कुंडा निवासी रामावती यादव पर फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने का आरोप लगाया था। साथ ही सीडीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी से शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई करवाई नहीं हुई।।जिस पर सुर्ज कुंवरी ने हाई कोर्ट की शरण ली।

हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामावती यादव को दस्तावेज के साथ दो माह पूर्व तलब किया। जिसमें जन्म तिथि समेत अन्य फर्क पाए गए। इस पर हाई कोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाई के निर्देश दिए। हाई कोर्ट के सेक्शन ऑफिसर द्वारा चार मई को पत्र भेजा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव ने बताया कि कोर्ट का पत्र मिलते ही जांच कराया गया।

जिसमें फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने की पुष्टि हुई। जिस पर सोमवार को हुजूरपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल सिंह को कार्यकत्री का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही वेतन रिकवरी की कार्यवाई चल रही है। उधर कोर्ट ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: फर्जी दस्तावेज लगाकर बना शिक्षक, जांच में हुआ खुलासा, गिरफ्तार