बहराइच: फर्जी दस्तावेज लगाकर बना शिक्षक, जांच में हुआ खुलासा, गिरफ्तार

बहराइच: फर्जी दस्तावेज लगाकर बना शिक्षक, जांच में हुआ खुलासा, गिरफ्तार

बहराइच। जिले के हरिहरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सोरहिया में तैनात सहायक अध्यापक ने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल की। जांच के दौरान खुलासा होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सहायक अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटाहिया खैरी खाला …

बहराइच। जिले के हरिहरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सोरहिया में तैनात सहायक अध्यापक ने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल की। जांच के दौरान खुलासा होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सहायक अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटाहिया खैरी खाला सोरहिया गांव निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जयराम सहायक अध्यापक था। उसकी तैनाती श्रावस्ती जनपद के विकास खंड हरिहरपुर के प्राथमिक विद्यालय सोरहिया में तैनाती थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने मल्हीपुर थाना में तहरीर देकर कहा कि कृष्ण कुमार का दस्तावेज लगाकर इंद्रजीत कुमार त्रिपाठी पुत्र बाबू राम त्रिपाठी ने नौकरी हथिया ली।

जांच में खुलासा होने पर खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र जीत पुत्र बाबू राम निवासी बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इटाहिया खैरी खाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार साहनी, विक्रम सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-मथुरा : फर्जी दस्तावेजों से अपात्र महिलाओं को दिलाई गई विधवा पेंशन