अयोध्या: प्रेरणा एप के माध्यम से होगा बेसिक स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन

अयोध्या: प्रेरणा एप के माध्यम से होगा बेसिक स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन

अयोध्या। इस बार परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक से लेकर आठ तक की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शासन के आदेश पर सत्यापन होगा। प्रेरणा एप के माध्यम से यह सत्यापन कार्य होगा और आधार कार्ड नंबर को भी वेरीफाई किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि …

अयोध्या। इस बार परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक से लेकर आठ तक की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शासन के आदेश पर सत्यापन होगा। प्रेरणा एप के माध्यम से यह सत्यापन कार्य होगा और आधार कार्ड नंबर को भी वेरीफाई किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि फर्जी नामांकन दिखाकर कोई गड़बड़ी न कर सके।

प्रदेश के कुछ जिलों में बेसिक स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी छात्रों के एडमिशन लेने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। डीबीटी की राशि लेने के लिए अभिभावकों ने ऐसा किया भी है। मामला पकड़ में आने के बाद अब शासन ने सभी छात्रों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र में करीब प्रवेश हो चुके हैं। कक्षा एक में विभाग द्वारा अब सभी बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है।

बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि अब तक 30 हजार से अधिक बच्चों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने बताया जांच में यदि किसी बच्चे का प्रवेश दूसरे स्कूल में पाया जाता है, तो उसे वहां से निरस्त कराया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाया गया है।

पढ़ें-अयोध्या: पंचायती राज मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, निषाद राज की लगेगी प्रतिमा

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार