कायनात इम्तियाज ने क्रिकेट थीम पर करवाया प्री-वेडिंग फोटोशूट, वायरल हो रहीं तस्वीरें

कायनात इम्तियाज ने क्रिकेट थीम पर करवाया प्री-वेडिंग फोटोशूट, वायरल हो रहीं तस्वीरें

नई दिल्ली। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, कायनात इम्तियाज ने क्रिकेट थीम पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कायनात इम्तियाज़ ने सोमवार को ही अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने बैट-बॉल थामे …

नई दिल्ली। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, कायनात इम्तियाज ने क्रिकेट थीम पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कायनात इम्तियाज़ ने सोमवार को ही अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने बैट-बॉल थामे हुए दिखाई दे रही हैं।

लाल जोड़ा पहने हुए कायनात काफी खूबसूरत लग रही हैं और वह इस दौरान बैटिंग स्टांस लेते हुए, बॉलिंग करते हुए पिक्चर क्लिक करवा रहीं।

कायनात इम्तियाज लाल जोड़े में कहर ढहा रही हैं। बता दें कि कायनात इम्तियाज ने मोहम्मद वकार उद्दीन से निकाह किया है।

कायनात इम्तियाज़ की शादी यूं तो 30 मार्च को ही हो गई थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट थीम वाला फोटोशूट। हमेशा यही करवाना चाहती थी।

कायनात की इन तस्वीरों पर पाकिस्तानी महिला टीम की कई खिलाड़ियों ने कमेंट किया है। बिस्माह मरुफ, फातिमा सना, सिदरा नवाज़ भट्टी, मुनीबा अली, मरीना इकबाल समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है।

आपको बता दें कि 29 साल की कायनात इम्तियाज़ ने पाकिस्तान के लिए कुल 15 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 128 रन और 9 विकेट हैं।

कायनात इम्तियाज़ ने 15 टी-20 भी खेले हैं, जिसमें 120 रन और 6 विकेट उनके नाम हैं। कायनात ने अपना डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ साल 2011 में किया था।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 , LSG vs RR : आईपीएल में जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की पत्नियों ने लूटी महफिल, देखिए तस्वीरें