बरेली: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा अवसर

बरेली: राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा अवसर

अमृत विचार, बरेली। इंटेल, राष्ट्रीय प्रवर्तन प्रतिष्ठान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला विज्ञान समंवयक डा. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए यह …

अमृत विचार, बरेली। इंटेल, राष्ट्रीय प्रवर्तन प्रतिष्ठान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला विज्ञान समंवयक डा. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए यह कार्यशाला राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही है। बाल वैज्ञानिकों के विचारों का पेटेंट कर उन्हें प्रगतिशील वैज्ञानिक बनाया जा सके।

इसके लिए वैज्ञानिक अभिविन्यास कार्यशाला और तकनीकी उपाय किए जा रहे है। इस संबंध में एडीआईओएस डा. श्वेता पूठिया ने बताया कि मेंटर शिक्षक इंस्पायर अवॉर्ड्डी विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण 31 मई तक होगा। इसके साथ ही दो मिनट का वीडियो भी अपलोड करना होगा।

बताया कि श्रेष्ठ चयनित परियोजना के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक मंच साझा करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, विज्ञान सह समन्वयक अम्बरीश कुमार शर्मा ,प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना ,वरिष्ठ सहायक इदरीश खान ,आभा भारती ,विकास पाठक, सोनू यादवश, राहुल कठेरिया, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: छात्रों की मेल आईडी तैयार कराना शिक्षकों के लिए बनी चुनौती