कार्बेट वाटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत, चेतावनी बोर्ड को दरकिनार कर उतरे थे पानी में

कार्बेट वाटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत, चेतावनी बोर्ड को दरकिनार कर उतरे थे पानी में

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के साथ-साथ पर्यटन सीजन चरम पर है। प्रकृति के दीदार के साथ-साथ यहां समय बिताने के लिए देश-विदेश के सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है। इस बीच लापरवाही के चलते कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है। रविवार दोपहर दिनेशपुर से टूर पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के साथ-साथ पर्यटन सीजन चरम पर है। प्रकृति के दीदार के साथ-साथ यहां समय बिताने के लिए देश-विदेश के सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है। इस बीच लापरवाही के चलते कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है।

रेस्क्यू अभियान में जुटे पुलिस और एसडीआरएफ के जवान।

रविवार दोपहर दिनेशपुर से टूर पर आए द्रोण फार्मेसी कॉलेज के छात्रों के दल में शामिल दो छात्रों की वाटर फॉल में नहाने के दौरान मौत हो गई। नैनीताल जिले के कालाढूंगी में करीब 60 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरते झरने के नीचे नहाने के लिए छात्रों ने चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा रेलिंग की भी अनदेखी कर दी।

रेस्क्यू टीम ने 20 वर्षीय छात्र रिक्की मंडल का शव रविवार शाम बरामद कर लिया जबकि दूसरे युवक का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। छात्रों के डूबने की घटना के बाद वन विभाग ने कार्बेट वाटर फॉल को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया है।

कार्बेट वाटर फॉल में लगा सूचना बोर्ड जिसमें यहां नहाने पर पाबंदी है।

बताते चलें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंगी रेंज में स्थित कार्बेट वाटर फॉल अपनी बेपनाह खूबसूरती के लिए जाना जाता है। रविवार 15 मई को को द्रोण फार्मेसी कालेज दिनेशपुर के छात्रों का 31 सदस्यीय ग्रुप टूर पर आया था। करीब ढाई बजे सभी छात्र घूमने के बाद लौट रहे थे। बस में सवार होने के बाद गिनती करने पर दो छात्र कम निकले। इसी बीच दोनों छात्रों के कपड़े, जूते और बैग कार्बेट वाटर फॉल के किनारे मिले। रेस्क्यू अभियान में एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था।

आज रेस्क्यू टीम ने दूसरे छात्र का शव भी बरामद कर लिया। वन विभाग के मुताबिक, कार्बेट वाटर फाल में रविवार को कुल 1033 पर्यटक घूमने पहुंचे थे। रुद्रपुर से आए छात्रों के दल को भी आउटसोर्स कर्मियों ने वाटर फॉल में नहीं नहाने की हिदायत दी थी। इसके बाद कर्मचारी वापस लौट गए। इसी बीच कुछ छात्र नहाने के लिए वाटर फॉल में उतर गए और दो छात्र उसमें डूब गए। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इतनी भीड़ होने के बाद भी वाटर फॉल में नहाने गए छात्रों पर कॉलेज के छात्रों व साथ में आए शिक्षकों की नजर क्यों नहीं पड़ी।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे से एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान पानी को कम करने के लिए दूसरी ओर सप्लाई की गई। वाटर फॉल के नीचे 19 वर्षीय छात्र अभिजीत अधिकारी का शव बरामद हो गया। उन्होंने कहा कि अगर परिजन की ओर से लापरवाही को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ तहरीर आती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।