संभल : गंगा में स्नान करते समय छह किशोर डूबे, गोताखोरों ने पांच को निकाला सुरक्षित, एक लापता

संभल, अमृत विचार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बबराला में राजघाट गंगा तट पर स्नान के लिए आए छह किशोर तेज बहाव के चलते डूब गए । किसी तरह पांच किशोरों को तो बचा लिया गया, जबकि एक गंगा की लहरों के बीच लापता हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। किशोर की तलाश के …
संभल, अमृत विचार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बबराला में राजघाट गंगा तट पर स्नान के लिए आए छह किशोर तेज बहाव के चलते डूब गए । किसी तरह पांच किशोरों को तो बचा लिया गया, जबकि एक गंगा की लहरों के बीच लापता हो गया। घटना से हड़कंप मच गया। किशोर की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। शाम तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
सोमवार को बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कैसरपुर रसेटा से बुद्ध पूर्णिमा के स्नान के लिए ग्रामीण राजघाट गंगातट पर आए थे। इनके साथ गांव के साथ ओमवीर सिंह (14) पुत्र पप्पू खड़गवंशी, मदनगोपाल, विजयपाल, राजकुमार भी आये थे। ये लोग सुबह करीब 11 बजे स्नान के लिए अस्थाई गंगाघाट पर पहुंचे और नहाने लगे। यहां दूसरे गांव के दो अन्य युवक देवेंद्र व उसका एक साथी किशोर भी स्नान करने लगे। ये सभी किशोर नहाते समय गंगा के तेज बहाव के बीच गहरे पानी में पहुंच गए जैसे ही गहरे पानी में पहुंचे सभी डूबने लगे।
इनको डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर हड़कंप मच गया। किसी तरह यहां मौजूद लोगों ने पांच किशोरों को बचा लिया, जबकि ओमवीर गंगा की गहराइयों में समा गया। हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। किशोर की तलाश के लिए गोताखोरों को बुला लिया गया। गोताखोर किशोर की तलाश में जुट गए । शाम तक किशोर का कुछ पता नहीं चला। बुलंदशहर पुलिस भी सीमांत क्षेत्र की घटना की वजह से मौके पर पहुंच गई थी।