बरेली: दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले चार अभ्यर्थी गिरफ्तार

बरेली: दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले चार अभ्यर्थी गिरफ्तार

अमृत विचार, बरेली। दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा में भी अभ्यर्थियों ने साइबर एक्सपर्ट से मिलकर फर्जीवाड़ा कर दिया। इसके जरिए उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए लेकिन जब पुलिस की साइबर एक्सपर्ट की टीम ने इसकी जांच की तो पता चला की प्रदेश में इस तरह से फर्जीवाड़ा हुआ है। अभिलेखों की जांच के …

अमृत विचार, बरेली। दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा में भी अभ्यर्थियों ने साइबर एक्सपर्ट से मिलकर फर्जीवाड़ा कर दिया। इसके जरिए उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए लेकिन जब पुलिस की साइबर एक्सपर्ट की टीम ने इसकी जांच की तो पता चला की प्रदेश में इस तरह से फर्जीवाड़ा हुआ है। अभिलेखों की जांच के दौरान बरेली पुलिस लाइन से ऐसे चार अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है। अब पुलिस इस मामले में परीक्षा केंद्र के प्रबंधक को गिरफ्तार कर सकती है।

बरेली पुलिस लाइंस में दरोगा की भर्ती के लिए परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच चल रही है। शिक्षा के प्रमाणपत्र सही पाए जाने के बाद पीएसी में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं आनलाइन लिखित परीक्षा के परिणाम में इलाहाबाद के एक अभ्यर्थी के 160 में 158 सवाल सही निकले। बोर्ड को फर्जीवाड़े की आशंका हुई। इस पर अभ्यर्थी के परीक्षा की कैंडिटेड रेस्पांस लाग (सीआरएल) का अध्ययन किया गया। पता चला कि शुरुआती 45 मिनट में अभ्यर्थी ने एक भी सवाल हल नहीं किया और उसके बाद एक-एक मिनट में कई-कई सवाल हल कर दिये।

इसी के बाद बोर्ड ने एक-एक अभ्यर्थी का सीआरएल चेक कराया। जांच में अभ्यर्थी फुरकान अली, चंद किरन, प्रवीन कुमार व मो. मोहसिन का नाम भी सामने आया। फुरकान ने केआरवी सेंटर से आनलाइन परीक्षा दी थी, जबकि चंद किरन, प्रवीन कुमार व मो. मोहसिन ने आगरा के राधेश्याम विद्यापीठ सेंटर में परीक्षा दी थी। जांच के बाद चारों के वेरीफिकेशन का इंतजार किया जा रहा था।

शनिवार को जैसे ही चारों लोग पुलिस लाइन पहुंचे तो क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद चारों आरोपियों समेत आरवी आनलाइन सेंटर आगरा, राधेश्याम विद्यापीठ के अमित अग्रवाल और व्यवस्थापक, संचालक समेत प्रबंधक के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

 मुकेश प्रताप सिंह, एसपी क्राइम-
चारों आरोपियों के साथ आरवी आनलाइन सेंटर आगरा और राधेश्याम विद्यापीठ मेरठ के व्यवस्थापक, प्रबंधक पर आईटी एक्स समेत जालसाजी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई हैं। उनकी जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमी के लिए मजहब छोड़कर आर्य समाज मंदिर में लिए फेरे