बरेली: प्रेमी के लिए मजहब छोड़कर आर्य समाज मंदिर में लिए फेरे
अमृत विचार, बरेली। प्रेमी के लिए युवती ने मजहब की दीवार तोड़ दी। वह नाजिश से निहारिका बनी और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते थे। आज युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। हाफिजगंज के रहने वाले नीलेश की दोस्ती गांव की ही …
अमृत विचार, बरेली। प्रेमी के लिए युवती ने मजहब की दीवार तोड़ दी। वह नाजिश से निहारिका बनी और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते थे। आज युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। हाफिजगंज के रहने वाले नीलेश की दोस्ती गांव की ही रहने वाली नाजिश से तीन साल पहले हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। परिवार को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों गांव छोड़कर चले आए और सुभाषनगर में स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इस दौरान हिन्दू संगठन से अरविंद पटेल, हिमांशु पटेल, समेत गौरव शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: शर्मनाक! बेटी के प्रेमी ने घर में घुसकर की मारपीट