गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरक्षनगरी को 287 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरक्षनगरी को 287 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रविवार को आगमन कर चुकें हैं। सीएम गोरक्षनगरी को 287 करोड़ की परियोजनाओं की तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में 144 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर उसके बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में …

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रविवार को आगमन कर चुकें हैं। सीएम गोरक्षनगरी को 287 करोड़ की परियोजनाओं की तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में 144 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

फिर उसके बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में 143 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ छह नए निवेशकों को 45.5 एकड़ भूमि आवंटन का पत्र सौंप कर 1000.5 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

आपको बतादें कि यह सब कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह 10.30 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम में होंगे।

बतादें कि इस दौरान सीएम 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उनके हाथों से 111.33 करोड़ रुपये की लागत वाली आवास विकास परिषद, बाढ़ खंड और लोक निर्माण विभाग की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।

उसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास वाली परियोजनाओं में ज्यादातर बाढ़ बचाव और साथ ही गोला में 2.17 करोड़ से निर्मित होने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, 4.52 करोड़ से राजकीय आईटीआई चरगांवा में ऑडिटोरियम के निर्माण का शिलान्यास भी सीएम योगी करेंगे।

पढ़ें-पौड़ी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव में बिताया दिन, मुंडन संस्कार में लिया हिस्सा