रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन भी ईडी ने कराई शत्रु संपत्ति की नापजोख

रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन भी ईडी ने कराई शत्रु संपत्ति की नापजोख

रामपुर, अमृत विचार। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में गुरुवार को ईडी की देखरेख में शत्रु संपत्ति की नापजोख शुरू हो गई। ईडी की टीम ने राजस्व विभाग के रिकार्ड की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार से लोगों की इंट्री बंद कर दी गई। क्योंकि यूनिवर्सिटी में पेपर हो रहे …

रामपुर, अमृत विचार। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में गुरुवार को ईडी की देखरेख में शत्रु संपत्ति की नापजोख शुरू हो गई। ईडी की टीम ने राजस्व विभाग के रिकार्ड की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार से लोगों की इंट्री बंद कर दी गई। क्योंकि यूनिवर्सिटी में पेपर हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में गुरुवार को ईडी ने सुबह 10 बजे से अपनी देखरेख में शत्रु संपत्ति की नापजोख शुरू करा दी। यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति का 13.842 हेक्टेअर रकबा शामिल है। लखनऊ से ईडी की पांच सदस्यीय टीम डिप्टी डायरेक्टर अमित मिश्रा के नेतृत्व में आजम के आय से अधिक और शत्रु संपत्ति की जांच पड़ताल के लिए आई हुई है। हाईकोर्ट ने भी 30 जून तक शत्रु संपत्ति की नपत कराकर उसके चारों ओर तारकशी कराए जाने के आदेश भी जिलाधिकारी को दिए हैं।

बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने नक्शा देखा और गाटा संख्या देखकर शत्रु संपत्ति को चिंहित कराया था। यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति की नापजोख करने से पहले सही जमीन को चिंहित करने में काफी समय लगा था। यूनिवर्सिटी की जमीनों पर इमारतों का निर्माण होने के बाद नक्शे से मौके पर स्थित जमीन को चिंहित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी थी।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कई बार हर कोण से शत्रु संपत्ति की जगह को चिंहित कर नपत शुरू कराई थी। बुधवार को लगभग 10 हेक्टेअर शत्रु संपत्ति की नपत हो गई थी। गुरुवार सुबह से बाकी जमीन की नापजोख राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई। इस दौरान तहसीलदार प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार शिव प्रकाश, क्षेत्रीय लेखपाल प्रेमलाल, कानून गो दरबारी लाल के अलावा पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें : आजम खां की मुश्किलें और बढ़ीं, आय से अधिक संपत्ति मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम

ताजा समाचार