पीलीभीत: फॉरेंसिक जांच को भेजे गए तेजाब से झुलसे कपड़े

पीलीभीत: फॉरेंसिक जांच को भेजे गए तेजाब से झुलसे कपड़े

पीलीभीत, अमृत विचार। एसिड अटैक के मामले में सातों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस साक्ष्य की मजबूती पर ध्यान देने में जुट गई है। घटनास्थल से बरामद कर कब्जे में कई गई तमाम चीजों को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। घटना तीन दिन पहले गजरौला क्षेत्र के एक …

पीलीभीत, अमृत विचार। एसिड अटैक के मामले में सातों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस साक्ष्य की मजबूती पर ध्यान देने में जुट गई है। घटनास्थल से बरामद कर कब्जे में कई गई तमाम चीजों को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
घटना तीन दिन पहले गजरौला क्षेत्र के एक गांव में हुई थी।

छेड़छाड़ पीड़िता के कोर्ट में बयान होने से पहले ही शोहदे के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया था। पीड़िता के माता पिता के ऊपर तेजाब डाल दिया। जिसमें एक दिन पूर्व महिला की इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन की तहरीर पर नामजद किए गए पांच और विवेचना में सामने आए अन्य दो यानी कुल सात आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। अब पुलिस इस मामले में गहनता से साक्ष्य संकलन में जुटी है।

हमलावरों पर सख्ती करने के लिए जुटाए गए साक्ष्यों को एक्सपर्ट से प्रामाणित कराने पर जोर दिया है। इसी क्रम में मौके से कब्जे में लिए गए एसिड से झुलसे कपड़े, बिस्तर, बाल्टी समेत अन्य सामान की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। सभी साक्ष्यों को परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर अन्य तथ्य भी जुटाए जा रहे हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर किसी तरह की और कोई विवाद को लेकर भी तो रंजिश दोनों के बीच नहीं चल रही। साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं।

एसिड अटैक मामले में सात लोग जेल भेजे जा चुके हैं। महिला की मौत के बाद धाराएं तरमीम करते हुए कार्रवाई की जा रही है। जुटाए गए साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। विवेचना गहनता से चल रही है। सुनील दत्त, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एक घंटे में 10 से 20 बार बिजली गायब होने से हाल-बेहाल

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में