बहराइच: पुलिस ने किया सराहनीय काम, डेढ़ घंटे में गायब बच्चे को किया बरामद, परिवार को सौंपा

बहराइच: पुलिस ने किया सराहनीय काम, डेढ़ घंटे में गायब बच्चे को किया बरामद, परिवार को सौंपा

बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा के राम नगर कंडा निवासी ग्रामीण का पुत्र अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में आया था। बालक रहस्यमय हालत में गायब हो गया। मोतीपुर पुलिस ने क्षेत्र में संपर्क कर बालक जोगनिया गांव से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम राम नगर कंडा निवासी सियाराम पुत्र …

बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा के राम नगर कंडा निवासी ग्रामीण का पुत्र अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में आया था। बालक रहस्यमय हालत में गायब हो गया। मोतीपुर पुलिस ने क्षेत्र में संपर्क कर बालक जोगनिया गांव से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है।

कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम राम नगर कंडा निवासी सियाराम पुत्र झन्नू गौतम का पांच साल के बेटा राजेश चाची के साथ मिहिपुरवा शादी में शामिल होने आया। मंगलवार को दोपहर में 12 बजे राजेश ने खाना खाया। इसके बाद डेढ़ बजे रहस्यमय हालत में लापता हो गया। परिवार के लोगों ने खोजबीन की। जब राजेश का पता नहीं चला तो पिता सियाराम ने मोतीपुर थाने में शाम को छह बजे सूचना दी।

थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गाय घाट, उर्रा, रायबोझा, गोपिया बैराज में बालक की तलाश पुलिस टीम द्वारा की गई। साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि खोजबीन के दौरान ही जोगिनिया गांव में युवक होने की सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पिता ने बेटे की पहचान की। पुलिस ने सूचना के डेढ़ घंटे में बालक को सकुशल बरामद कर परिवार के सुपर्ड कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालक भटक कर दूसरे गांव में चला गया था।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में खुफिया ठिकाने से पुलिस ने गोला-बारूद किया बरामद 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी