पीलीभीत: एक घंटे में 10 से 20 बार बिजली गायब होने से हाल-बेहाल

पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की अघोषित कटौती ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है। बिजली की मार उपभोक्ताओं पर पड़ रही, जिसने हाल बेहाल कर दिया है। एक घंटे के भीतर 20 बार बिजली जा रही है। वहीं खराबी के नाम पर घंटों सप्लाई बाधित हो रही है। जिम्मेदार …
पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की अघोषित कटौती ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है। बिजली की मार उपभोक्ताओं पर पड़ रही, जिसने हाल बेहाल कर दिया है। एक घंटे के भीतर 20 बार बिजली जा रही है। वहीं खराबी के नाम पर घंटों सप्लाई बाधित हो रही है। जिम्मेदार उपभोक्ताओ को संतोषजनक जबाव भी नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन के प्रति लोगों में खासा रोष है।
एक महीने से बिजली सप्लाई लड़खड़ाई हुई है। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली की अघोषित कटौती ने रुलाकर रख दिया है। कागजों में तो 24 घंटे सप्लाई मिल रही है, लेकिन धरातल पर ऐसा कोई दिन नहीं जब खराबी के चलते घंटों बिजली गुल न हुई हो। मंगलवार को दिनभर बिजली आती-जाती रही। इसके बाद रात को भी आंखमिचौली बनी रही। तिरुपति गोल्डन पार्क कॉलोनी के आसपास के इलाकों में एक घंटे में 20 बार जबकि खकरा फीडर से जुड़े इलाकों में 10 से अधिक बार गई। ट्रिपिंग ने लोगों की नींद भी पूरी नहीं होने दी। उपभोक्ता रातभर गर्मी में परेशान होकर करवटें बदलते रहे। जैसे तैसे रात बिताई।
उसके बाद बुधवार सुबह जब आंख खुली, तब भी बिजली गुल थी। 33 केवी रामलीला उपकेंद्र के केबिल बॉक्स में खराबी आ चुकी थी। 11 केवी टाउन नम्बर वन और टू की लाइन होल्ड पर रखी गई थी। जिससे नई बस्ती, बल्लभ नगर, अशोक कॉलोनी, एकता नगर, मेन मार्केट, चावला चौराहा, गोपाल सिंह, लाल रोड, आसफजान, साहूकारा, देशनगर, डोरीलाल समेत कई इलाकों में घंटों बिजली गायब रही। इसका सुधार करने के लिए टीमें लगी रहीं। मगर, सप्लाई चालू करने में काफी समय बीत गया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बरेली हाईवे पर महिला की जमकर पिटाई, पुलिस ने टरकाया