सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बांका। बिहार में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले के मालीहसिया गाँव के अनुज कुमार मंडल अपने बीमार बहनोई अनिल सहनी को कार से इलाज के लिए …
बांका। बिहार में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले के मालीहसिया गाँव के अनुज कुमार मंडल अपने बीमार बहनोई अनिल सहनी को कार से इलाज के लिए गोड्डा से भागलपुर ले जा रहे थे।
बनगाँव के पास कार की सीधी टक्कर एक ट्रक एवं जुगाड़ गाड़ी से हो गई। हादसे में कार सवार सिंधु देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगोंं की सहायता से घायलों को जे एल एन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में मंजू देवी और अनुज कुमार मंडल की मृत्यु हो गई । मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं को ब्लैकमेल कर बलात्कार करने का आरोपी गोवा से गिरफ्तार