UP Weather Update: पूर्वी यूपी में चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जताए बूंदाबांदी के आसार

लखनऊ। सोमवार को प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 15 मई तक गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही 13 मई तक तेज …
लखनऊ। सोमवार को प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी में मौसम शुष्क रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 15 मई तक गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही 13 मई तक तेज हवाएं भी चलेंगी। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 42.6 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 41.4 डिग्री सेल्सियस और बांदा में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 21.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
पढ़ें- बाराबंकी: बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, 200 गांव की बिजली गुल