बीबीएयू: रैगिंग का विरोध करने पर बीकॉम के छात्र को पीटा, प्रॉक्टर ने शुरू की जांच

बीबीएयू: रैगिंग का विरोध करने पर बीकॉम के छात्र को पीटा, प्रॉक्टर ने शुरू की जांच

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में आए दिन नये-नये विवाद सामने आ रहे हैं। अभी छात्रा के शारीरिक शोषण के मामले में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जांच चल ही रही थी कि सोमवार को रैगिंग का एक नया मामला सामने आया। यहां बीकॉम में पढ़ाई कर रहे छात्र निशांत कुमार ने सीनियर …

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में आए दिन नये-नये विवाद सामने आ रहे हैं। अभी छात्रा के शारीरिक शोषण के मामले में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जांच चल ही रही थी कि सोमवार को रैगिंग का एक नया मामला सामने आया। यहां बीकॉम में पढ़ाई कर रहे छात्र निशांत कुमार ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाते हुए प्रॉक्टर कार्यालय और कुलपति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्र का आरोप है कि वह सोमवार को अपनी कक्षा में बैठा था जहां उसके सीनियर परिचय के बहाने रैगिंग करने लगे। जब उसने विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र के मुताबिक सीनियर छात्रों ने उसको धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो वो फिर मारेंगे और बैक लगवा के फेल करवा देंगे।

प्रॉक्टर आफिस में भी हीलाहवाली

पीड़ित ने बताया कि इस बात की शिकायत लेकर जब वह प्रॉक्टर कार्यालय गया तो वहां भी उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। छात्र ने प्रॉक्टर कार्यालय में लापरवाही की शिकायत केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में भी की है।

छात्र के हाथ और पीठ में आई चोट

पीड़ित छात्र के मुताबिक उसको हाथ और पीठ में चोट आई है। उसकी पिटाई के दौरान करीब दर्जनभर छात्र मौजूद थे। घटना को लेकर विश्वविद्यालय में खौफ का माहौल है।

घटना का संज्ञान लिया गया है, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी छात्र हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी…प्रो. बीबी मलिक, प्रॉक्टर, बीबीएयू।