हल्द्वानी: ऑटो में बैठी 12वीं की छात्रा ने किया कुछ ऐसा, मिल रही शाबासी…पुलिस भी हो गई कायल

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिस तरह से तपती धूप में पेड़ की छांव सुकून का एहसास कराती है ठीक उसी तरह चोरी, लूट जैसी खबरों के बीच हल्द्वानी की एक दिलदार बेटी ने ईमानदारी का परिचय देकर जीवन में संस्कारों के महत्व का सुखद एहसास करा दिया। ऐसे में इस बेटी की तारीफ न हो ऐसा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिस तरह से तपती धूप में पेड़ की छांव सुकून का एहसास कराती है ठीक उसी तरह चोरी, लूट जैसी खबरों के बीच हल्द्वानी की एक दिलदार बेटी ने ईमानदारी का परिचय देकर जीवन में संस्कारों के महत्व का सुखद एहसास करा दिया। ऐसे में इस बेटी की तारीफ न हो ऐसा कैसे हो सकता है। पुलिस भी गुरुकुल इंटरनेशनल की छात्रा कर्णिका कठायत के इस जज्बे को सलाम कर रही है।

पानपुर कठघरिया निवासी कर्णिका कठायत पुत्र चंद्र सिंह कठायत 12वीं की छात्रा है। कर्णिका सोमवार अपनी मां आशा देवी व बड़ी मां नंदा देवी के साथ बाजार के लिए निकलीं थीं। कर्णिका जिस टेंपो में सवार थी, उसमें कर्णिका को एक मोबाइल मिला और इस मोबाइल के कवर में 15 सौ रुपये भी थे, जिसके बाद वह मोबाइल लेकर सीधा कोतवाली पहुंची और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यहां कमलुवागांजा निवासी भगीरथी देवी पहले से ही मौजूद थी और मोबाइल व पैसे चोरी हो जाने की बात कह रही थीं। हालांकि, सामान मिलने पर उनका शक गलत साबित हो गया। दरअसल, भगीरथी रामपुर रोड के पास एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने गईं थीं। उनका बैग फटा था और मोबाइल वहीं से गिर गया। चोरी और लूट की घटनाओं से रूबरू होने वाली पुलिस भी कर्णिका की ईमानदारी की कायल हो गई। पुलिस ने कर्णिका के जज्बे को सलाम किया और उसके साथ फोटो भी खिंचवाई।

खोया फोन और रुपये पाकर बुजुर्ग महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुजुर्ग ने कर्णिका की ईमानदारी और पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इधर, यह खबर जिसने भी सुनी उसने कर्णिका की ईमानदारी और संस्कारों की खूब सराहना की। वाकई बेईमानी, लूट-खसोट, चोरी की खबरों के बीच ईमानदारी के ऐसे वाकये मन को खुशी तो पहुंचाते ही हैं।