Lock Up के विनर बने कॉमेडियन Munawwar Farooqui, 20 लाख कैश प्राइज और ट्रॉफी के साथ मिले यह बेहतरीन इनाम

Lock Up के विनर बने कॉमेडियन Munawwar Farooqui, 20 लाख कैश प्राइज और ट्रॉफी के साथ मिले यह बेहतरीन इनाम

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप को अपना विनर मिल गया है। 70 दिनों के स्ट्रगल के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुनव्वर को शुरू से शो का मास्टर माइंड बताया जा रहा था। शो के विनर रहे मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ …

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप को अपना विनर मिल गया है। 70 दिनों के स्ट्रगल के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुनव्वर को शुरू से शो का मास्टर माइंड बताया जा रहा था। शो के विनर रहे मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ इनाम में और भी काफी कुछ मिला है।

शो में उन्होंने अपने शायराना और विनम्र अंदाज से लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है। मुनव्वर को विनर बनने के बाद ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए कैश प्राइज मनी और इसके साथ ही उन्हें एर्ट‍िगा कार और इटली का फुली स्पॉन्सर्ड ट्र‍िप भी ईनाम में मिला है।

वहीं शो के विनर बने कॉमेडियन ने कहा कि आगे कहा कि ये मेरे डॉट्स होंगे जिंदगी के जो मुझे पहले गलत समझा गया होगा और आज अगर इन्हीं लोगों ने इतना प्यार दिया है तो मैं बहुत शुक्रिया करता हूं। मैं आगे भी नहीं चाहूंगा कि मेरे काम से किसी को चोट पहुंचे । बस यही चाहता हूं कि मेरे काम से लोगों के चेहरे पर सिर्फ हंसी ही आए।

पढ़ें-मां की याद में सीरत कपूर ने कहा- वह असली स्टार है और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं