हल्द्वानी: उधारी मांगने पर व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला

हल्द्वानी: उधारी मांगने पर व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार। उधारी मांगने से नाराज एक व्यक्ति ने व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुनानकपुरा भोटिया पड़ाव ‌निवासी अमनदीप सिंह सेठी बरसाती नहर रोड पर ऑटो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उधारी मांगने से नाराज एक व्यक्ति ने व्यापारी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुनानकपुरा भोटिया पड़ाव ‌निवासी अमनदीप सिंह सेठी बरसाती नहर रोड पर ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि वर्ष 2016 से 2019 तक देव टावर नवाबी रोड निवासी हरजीत सिंह नागपाल ने उससे 3.98 लाख उधार लिए थे। बाद में उधार मांगने पर हरजीत टालमटोल करता रहा।

दबाव डालने पर हरजीत ने 25 अप्रैल को उसे चुकाने के लिए घर बुलाया। आरोप है कि वह उसे खाली प्लाट में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। अमनदीप की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।