अयोध्या: आईजी जोन ने सदर तहसील में शिकायतें सुनीं, समाधान दिवस में डीएम,एसएसपी बीकापुर में रहे मौजूद

अयोध्या: आईजी जोन ने सदर तहसील में शिकायतें सुनीं, समाधान दिवस में डीएम,एसएसपी बीकापुर में रहे मौजूद

अयोध्या। संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को सभी तहसीलों में आयोजित हुआ। बीकापुर के समाधान दिवस में कमिश्नर नवदीप रिनवा को 11 जिला स्तरीय अधिकारी नदारद मिले, जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं आईजी जोन केपी सिंह ने सदर तहसील में शिकायत सुन उनका निपटारा किया। बीकापुर समाधान …

अयोध्या। संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को सभी तहसीलों में आयोजित हुआ। बीकापुर के समाधान दिवस में कमिश्नर नवदीप रिनवा को 11 जिला स्तरीय अधिकारी नदारद मिले, जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं आईजी जोन केपी सिंह ने सदर तहसील में शिकायत सुन उनका निपटारा किया। बीकापुर समाधान दिवस में डीएम नितिश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।

तहसील बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि जिले स्तर पर प्रतिदिन जनता दरबार में अपेक्षा से अधिक शिकायतें प्राप्त होंगी तो यह माना जाएगा कि संपूर्ण समाधान दिवस व फील्ड के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर शिकायतें दूर नहीं की गई।

इसे संज्ञान में लेते हुए जिस विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त होंगी उस कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ उनके विभागाध्यक्ष व शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। आयुक्त नवदीप रिनवा ने एक भूमि पर कब्जे के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी से कहा कि जांच कराकर नियमत: निस्तारण कराएं।

आयुक्त ने अधिकारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। 11 अफसर अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण तलब हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि भूमि संबंधित विवादों को तत्काल मौके पर निस्तारित कराएं। मिल्कीपुर तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

लेकिन सिर्फ 3 मामलों का ही निस्तारण हो सका। सोहावल में एडीएम अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिवस हुआ। कुल 81 शिकायतों में से दो का ही मौके पर निस्तारण हुआ। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा तहसील परिसर में दूषित पानी दे रहे नल को लेकर शिकायत की गई।

पढ़ें-अयोध्या परिक्षेत्र से 10151 पुलिस कर्मी करेगें पोस्टल बैलेट से मतदान, आईजी ने किया आह्वान

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया