रुद्रपुर: जिला अस्पताल के सर्जन की दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत

रुद्रपुर: जिला अस्पताल के सर्जन की दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत

रुद्रपुर,अमृत विचार। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. यतेंद्र सिंह बृजवाल (42) का निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई और वह ओपीडी के कार्य से विरत रहे। डॉ. बृजवाल मंगलवार को …

रुद्रपुर,अमृत विचार। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. यतेंद्र सिंह बृजवाल (42) का निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई और वह ओपीडी के कार्य से विरत रहे।

डॉ. यतेंद्र बृजवाल (फाइल फोटो)

डॉ. बृजवाल मंगलवार को ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए थे। उनका गुरुवार को दिल्ली में दिल का ऑपरेशन कर वॉल्व बदला गया था। देर शाम उन्हें दर्द होने से फिर से ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वह मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के बंगा गांव के निवासी थे।

वह जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में 27 दिसंबर 2012 से सर्जन का कार्य कर रहे थे। वह अपनी पत्नी मेघा बृजवाल के साथ जिला अस्पताल के कैंपस स्थित आवास में रह रहे थे। उन्हें तीन वर्ष व दो माह की दो पुत्रियां हैं। सर्जन की मौत की खबर पाते ही शोक में सभी चिकित्सक ओपीडी कार्य से विरत रहे।

चिकित्सक की म़त्यु के शोक में शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी बंद रही।

इस दौरान पीएमएस डॉ. डीएस पंचपाल, डॉ. आरके सिन्हा, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. उदयशंकर, डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. गगनदीप मिश्रा, डॉ. एसके गोस्वामी, डॉ. नागेंद्र चौधरी, डॉ. अजयवीर सिंह, रमेश चंद्र जोशी, विजय राठौर, डॉ. सुरेश अरोरा सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....