बरेली: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को केवी में आसानी से मिल जाएगा प्रवेश

बरेली: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को केवी में आसानी से मिल जाएगा प्रवेश

बरेली,अमृत विचार। बीते वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान अपने माता – पिता खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में अब प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश मिलेगा। केंद्र की ओर से संचालित पीएम केयर चाइल्ड योजना के तहत बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले बच्चों की ट्यूशन फीस, कंप्यूटर …

बरेली,अमृत विचार। बीते वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान अपने माता – पिता खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में अब प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश मिलेगा। केंद्र की ओर से संचालित पीएम केयर चाइल्ड योजना के तहत बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले बच्चों की ट्यूशन फीस, कंप्यूटर फंड का वहन केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में अधिकतम 10 बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसके तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों की सूची जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन के बाद ही विद्यालयों को भेजी जाएगी।

केवीएस की ओर से पहली से 12 वीं तक के प्रवेश के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी गई है। छात्रों व अभिभावकों को विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी सूचनाएं मौजूद हैं। जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में मंत्री, सांसद आदि विवेकाधीन कोटे को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है।

हालांकि इस जानकारी के संबंध में लिखित निर्देश नही प्राप्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी में जिन बच्चों के सिर से माता और पिता दोनों का साया उठ गया है। उन बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। बल्कि डीएम के अनुमोदन के बाद दस्तावेजों को वेरिफाई करने के बाद ही प्रवेश होगा।—नीरज बाबू, प्रधानाचार्य, केवीएस, आईवीआरआई

ताजा समाचार

Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ
Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि