बरेली: छात्राओं को बताया कूड़े से जैविक खाद बनाने की विधि

बरेली: छात्राओं को बताया कूड़े से जैविक खाद बनाने की विधि

बरेली,अमृत विचार। घर से निकले कूड़े को हेय दृष्टि से न देखिए। कूड़े से कमाई भी हो सकती है। घर में सूखे और गीले कचरे को अलग -अलग करें और खाली स्थान में एक गड्डे में रसोई से निकले कूड़े को डालकर उसमें सूखे पत्ते और गोबर डालकर ढक दें। 20 दिन बाद जैविक खाद …

बरेली,अमृत विचार। घर से निकले कूड़े को हेय दृष्टि से न देखिए। कूड़े से कमाई भी हो सकती है। घर में सूखे और गीले कचरे को अलग -अलग करें और खाली स्थान में एक गड्डे में रसोई से निकले कूड़े को डालकर उसमें सूखे पत्ते और गोबर डालकर ढक दें। 20 दिन बाद जैविक खाद तैयार मिलेगी। इस खाद को आप चाहें तो खुद भी घर के बगीचे में प्रयोग कर सकते हैं या इसे बेच भी सकते हैं।

साहू राम स्वरूप महाविद्यालय में वैल्यू ऑफ वेस्ट विषय पर आयोजित कार्यशाला में यह बात सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट आशीष कुमार चौहान ने कही। कचरा प्रबंधन के बारे में उन्होंने बताया किस प्रकार हम कचरे को अलग-अलग करके उसमें वैल्यू ऐड कर सकते हैं। कचरे को अलग-अलग करके उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्यों में लिया जा सकता है जैसे गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा सकती है।

प्लास्टिक की बोतलों ,स्टेशनरी वेस्ट, सूखा कूड़ा ,गीला कूड़ा आदि को अलग करके रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सब्जी, किराना आदि दुकानों पर मिलने वाले 75 माइक्रोन से कम के कैरी बैग ज्यादा खतरनाक होती हैं, क्योंकि इन्हें रीसाइकल करना काफी खर्चीला होता है।

प्राचार्य डा. अनुपमा मल्होत्रा ने छात्राओं को वेस्ट को वेल्थ की तरीके से बनाए जाने पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान नगर निगम द्वारा महाविद्यालय में रखे गए कम्युनिटी कंपोस्टर मे किस प्रकार जैविक खाद बनाई जाए इस प्रक्रिया को आशीष चौहान द्वारा छात्राओं को बताया गया ।

कार्यक्रम के आयोजन में एनवायरनमेंट सेंसिबिलिटी सेल की डा. प्रतिभा पांडे, डा. प्रीति सिंह, डा. प्रीति वर्मा ,डा. रीना टंडन ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी वरिष्ठ शिक्षिकाएं डा. कनक लता ,डा. प्रीति पाठक , डा. ज्योति शर्मा, डा. सीमा सक्सेना, डा.प्रतिमा सिंह, डा.अनीता आदि उपस्थित रही । इस मौके पर एनएसएस ,एनसीसी ,रोवर एनएसएस ,एनसीसी ,रोवर भी रहे।

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट