रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर स्वामी की मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में भूरारानी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 22 वर्षीय शुभम गांव …
रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में भूरारानी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 22 वर्षीय शुभम गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था। आठ माह पहले उसका विवाह हुआ था। मंगलवार की रात को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही शुभम के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर एसआई महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की संभावना है। फिलहाल मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी।