रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर स्वामी की मौत

रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर स्वामी की मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में भूरारानी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 22 वर्षीय शुभम गांव …

रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में भूरारानी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे जिला अस्पाताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 22 वर्षीय शुभम गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था। आठ माह पहले उसका विवाह हुआ था। मंगलवार की रात को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही शुभम के परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर एसआई महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की संभावना है। फिलहाल मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी।

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज