अयोध्या : मनमाने टैक्स व गलत पैमाइश को लेकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या । छावनी परिषद द्वारा छावनी स्थित मकानों पर मनमाने टैक्स और गलत पैमाइश को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन अधिवक्ता रामनाथ शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अधिशाषी अधिकारी जसपाल सिंह को दिया गया है। मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने जनता को आश्वासन दिया कि जल्द ही जिन घरों का पुन: …
अयोध्या । छावनी परिषद द्वारा छावनी स्थित मकानों पर मनमाने टैक्स और गलत पैमाइश को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन अधिवक्ता रामनाथ शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अधिशाषी अधिकारी जसपाल सिंह को दिया गया है।
मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने जनता को आश्वासन दिया कि जल्द ही जिन घरों का पुन: रकबा नापा जाएगा और साथ बढ़े हुए टैक्स को आर्थिक आधार पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया यह टैक्स नगर निगम का जो न्यूनतम टैक्स है उसके अनुसार भेजा गया है। पुन: इस पर भी विचार किया जाएगा। अधिवक्ता रामनाथ शर्मा ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को छावनी क्षेत्र में खराब पड़े हुए हैण्ड पंप को ठीक कराने की मांग की ।
इससे पहले भी रामनाथ शर्मा छावनी क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उठा चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार जायसवाल, सावन यादव, रंजीत सोनकर, राहुल यादव, जयराज यादव, राकेश कनौजिया, जीतू सोनकर, दीपू सोनकर व राकेश यादव आदि लोग रहे हैं।