काशीपुर: पचास हजार की रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। कुंडा थाना क्षेत्र के जगतपुर पट्टी स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर …
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
कुंडा थाना क्षेत्र के जगतपुर पट्टी स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि जसपुर के कलियावाला निवासी सुखवीर भुल्लर टोल प्लाजा से हर महीने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगता है। कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि मामला सही है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जहां से पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, शिवराजपुर चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल, एसआई मनोहर चंद, नीरज बिष्ट, जितेंद्र कुमार व देवेन्द्र सिंह बिष्ट आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।