हल्द्वानी: वन अनुसंधान संस्थान में शैक विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू

हल्द्वानी: वन अनुसंधान संस्थान में शैक विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन अनुसंधान संस्थान में इंडियन लाईकोनोलोजी सोसाइटी लखनऊ की ओर से वानिकी में शैक विषय पर आधारित प्रशिक्षण की चार दिवसीय कार्यशाला हुई। रामपुर रोड स्थित वन अनुसंधान संस्थान सभागार में हुई कार्यशाला का मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शैक के वनों का पारिस्थितिकी तंत्र पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन अनुसंधान संस्थान में इंडियन लाईकोनोलोजी सोसाइटी लखनऊ की ओर से वानिकी में शैक विषय पर आधारित प्रशिक्षण की चार दिवसीय कार्यशाला हुई।

रामपुर रोड स्थित वन अनुसंधान संस्थान सभागार में हुई कार्यशाला का मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शैक के वनों का पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव व संरक्षण पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने शैक से जुड़ी रोचक जानकारियों के बारे में भी बताया। कार्यशाला में केरल वानिकी अनुसंधान से आए 20 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएफओ कुंदन कुमार, सोसाइटी से डॉ. डीके उप्रेती, डॉ. संजीवा नायका, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. सितजो जोसफ, मदन सिंह बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।