अमित शाह पांच मई से जायेंगे पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर

अमित शाह पांच मई से जायेंगे पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर

 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे, एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों …

 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे, एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

शाह शुक्रवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा कोलकाता के प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मुक्ति-मातृका’ में भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में एक ‘फ्लोटिंग बॉर्डर आउट पोस्ट’ (बीओपी) पर एक नाव एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि वह हरिदासपुर बीओपी में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम शाह सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्री तीन बीघा जाएंगे और कूच-बिहार जिले के ढेकियाबाड़ी बीओपी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों से बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता लौटने के बाद वह पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

इस भी पढ़ें- सैनिकों को पेंशन नहीं देने की नीति अपना रही है सरकार- राहुल गांधी

ताजा समाचार

 रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार