बरेली: ईद को लेकर अलर्ट रही पुलिस, नहीं हुआ कोई विवाद

बरेली: ईद को लेकर अलर्ट रही पुलिस, नहीं हुआ कोई विवाद

बरेली, अमृत विचार। ईद को लेकर पुलिस अलर्ट रही। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ विवादित जगहों पर सुबह से ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था। इसके साथ ही एलआइयू की टीम भी जिले में सक्रिय रही। इसके चलते जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी। ईद और अक्षय तृतीया के एक …

बरेली, अमृत विचार। ईद को लेकर पुलिस अलर्ट रही। धार्मिक स्थलों के साथ-साथ विवादित जगहों पर सुबह से ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था। इसके साथ ही एलआइयू की टीम भी जिले में सक्रिय रही। इसके चलते जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।

ईद और अक्षय तृतीया के एक ही दिन होने के चलते पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही। सुबह से ही प्रमुख चौराहों पर ड्यूटियां लगा दी गईं। डीएम और एसएसपी सुबह से जिले में घूमकर संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए रहे। इसके साथ ही दोपहर में सभी जगह शांति से नमाज अदा करके लोग एक दूसरे के गले मिले और फिर अपने घरों को चले गए।

इस दौरान पुलिस खुराफातियों पर लगातार नजर बनाए रही। एलआईयू समेत सादा वर्दी में भी पुलिस को तैनात किया गया था। पुलिस की अलर्ट के चलते कहीं पर किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की पुलिस को अलर्ट रखा गया था। खुराफातियों पर नजर रखी गई थी। इसके साथ ही लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील भी की गई थी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सितंबर तक कैसे पूरा होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण