बरेली: भोजीपुरा सीएचसी पर डॉक्टर व स्टॉफ मिला अनुपस्थित

बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती के बावजूद डॉक्टर व स्टॉफ स्वास्थ्य केंद्रों से गायब मिल रहे हैं। सोमवार को सीएमओ ने भोजीपुरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो यहां पर दो डॉक्टर व 12 स्टॉफ ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई, हालांकि प्रभारी चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद मिले। वहीं …
बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती के बावजूद डॉक्टर व स्टॉफ स्वास्थ्य केंद्रों से गायब मिल रहे हैं। सोमवार को सीएमओ ने भोजीपुरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो यहां पर दो डॉक्टर व 12 स्टॉफ ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई, हालांकि प्रभारी चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद मिले। वहीं अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था भी संतोष जनक मिली है। अनुपस्थित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश सीएमओ ने प्रभारी को दिए हैं।
सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह के अनुसार निरीक्षण के दौरान वार्ड आया रितु, एचएस छैदालाल, जफरुल हसन, मुकेश कुमार एचएस, उमा स्टाफ नर्स, कमला देवी एचबी, डॉ. अभिमन्यु नारायण, रनवीर सिंह, बीपीएम, डॉ. अरुण यादव, संदीप आर्या, ऑप्टोमेट्रिस्ट, डा. शैली भारद्वाज, प्रिया सक्सेना, स्टाफ नर्स, अनीता, एएनएम, पूनम कटारिया, एएनएम, संजीव यादव, आयुष्मान मित्र ड्यूटी से गायब मिले जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बाहर सौंदर्यीकरण, अंदर लटके मकड़ी के जाले
भोजीपुरा से पूर्व रविवार का आरोग्य मेले की व्यवस्थाएं देखने के दौरान सीएमओ अचानक दोपहर करीब 1 बजे फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। यहां बाहर से सीएचसी का सौंदर्यीकरण कार्य दुरुस्त था लेकिन जब सीएमओ ने केंद्र पर बंद कमरों को खुलवा कर देखा तो कमरों में गंदगी व्याप्त थी।
इमरजेंसी में एक डायरिया से ग्रसित एक बच्ची भर्ती थी जिसको उचित इलाज देने का आदेश दिए। बेडों पर बिछी चादरें भी गंदगी मिली। मरीजों और तीमारदारों के लिए पेयजल व्यवस्था ठीक पाई गई। वार्ड की खिड़कियों पर जाले लगे हुए थे इनको साफ कर खिड़कियों पर पर्दे लगवाने के आदेश भी दिए।
भोजीपुरा सीएचसी पर निरीक्षण करने के दौरान अधिकांश स्टाफ अनुपस्थित मिला है। प्रभारी को संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए हैं। रविवार को फरीदपुर सीएचसी का निरीक्षण किया जहां खिड़कियों पर जाले लगे थे और वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी। इस पर प्रभारी को कमियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।—डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ