बरेली: सत्यापन के बाद पात्राें का किया जाएगा चयन

बरेली: सत्यापन के बाद पात्राें का किया जाएगा चयन

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों के लाभ लेने की मिल रही शिकायतों पर शासन ने लाभार्थियों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। सत्यापन कार्य के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जा रहीं हैं। 30 जून तक सभी को रिपोर्ट देनी होगी। जो भी लाभार्थी अपात्र मिलेगा उसका नाम योजना …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों के लाभ लेने की मिल रही शिकायतों पर शासन ने लाभार्थियों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। सत्यापन कार्य के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जा रहीं हैं। 30 जून तक सभी को रिपोर्ट देनी होगी। जो भी लाभार्थी अपात्र मिलेगा उसका नाम योजना से हटा दिया जाएगा।

सत्यापन ग्राम पंचायत स्तर पर सोशल ऑडिट के जरिए किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत वार समय सारिणी बनाई गई है। एक मई से 30 जून तक अलग-अलग टीमें ग्राम पंचायतों में जाकर सत्यापन करेंगी। सोशल आडिट के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन की निगरानी के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनेगी।

इसमें उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए जाएंगे। सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम सभा द्वारा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची का अवलोकन किया जाएगा और उसमें शामिल अपात्रों के बारे में बताना होगा।

ऐसे लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा और पात्र होते हुए भी सूची से बाहर रहे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराए जाने के लिए टीमें गठित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ईद और अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस अलर्ट