Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track: कार्तिक आर्यन के मस्त डांस को देखकर फैंस कर रहे तारीफ, लोगों को भा रहा एक्टर का स्टाइलिश अवतार

मुंबई। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक फैंस के सामने आया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने में कार्तिक आर्यन बेहद स्टाइलिश अवतार में …
मुंबई। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक फैंस के सामने आया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने में कार्तिक आर्यन बेहद स्टाइलिश अवतार में दिख रहे हैं और उनके डांस स्टेप्स लोगों को खूब भा रहे हैं।
‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक लोगों के जुबान पर रिलीज होते ही चढ़ने लगा है, जिसकी गवाही कार्तिक आर्यन का ट्विटर अकाउंट दे रहा है। कार्तिक आर्यन ने फैंस के साथ यह गाना शेयर किया है, जिसके नीचे फैंस धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं।
Do the ZigZag step with #RoohBaba ? #BhoolBhulaiyaa2 TITLE TRACK OUT NOW ?https://t.co/OChFRAUq9e#Bhoolbhulaiyaa2 20th May, 2022! @BoscoMartis @advani_kiara #Tabu @rajpalofficial @BazmeeAnees #BhushanKumar @MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar @dopmanuanand
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 2, 2022
ज्यादातर लोगों ने इस गाने को सुपरहिट बताया है और कहा है कि वो अब पार्टियों में इसी गाने पर डांस करेंगे। एक फैन ने तो कार्तिक आर्यन की तारीफ में काफी लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।