बरेली: सुबह हटाया संडे बाजार दोपहर में फिर सजा

बरेली: सुबह हटाया संडे बाजार दोपहर में फिर सजा

 बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने रविवार को ईसाइयों की पुलिया के पास लगने वाले संडे बाजार को हटाया। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर फैला सामान जब्त तो कर लिया लेकिन दोपहर में फिर से उसी जगह बाजार सज गया। सड़क पर ठेले लगे, जिसकी वजह से जाम …

 बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने रविवार को ईसाइयों की पुलिया के पास लगने वाले संडे बाजार को हटाया। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर फैला सामान जब्त तो कर लिया लेकिन दोपहर में फिर से उसी जगह बाजार सज गया। सड़क पर ठेले लगे, जिसकी वजह से जाम भी लगता रहा। इससे पहले भी संडे बाजार हटाने के नाम पर खानापूर्ति हो चुकी है। प्रत्येक सप्ताह इस तरह से बाजार सजता है और वाहन चालक जाम में फंसकर परेशान होते हैं।

बारादरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ईसाइयों की पुलिया के निकट मधुवन टाकिज के सामने वर्षों से फुटपाथ पर लगने वाला संडे बाजार सड़क पर लगने लगा है। इससे सड़क जाम होने से यातायात की समस्या होने की शिकायत पार्षद छंगामल मौर्य ने की थी। इस शिकायत पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने रविवार को कार्रवाई की। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद, जयपाल पटेल और सुरक्षा दल की टीम ने सुबह लगभग 11 बजे कार्रवाई की।

सड़क पर कई दुकानें सज रहीं थी। टीम को देखकर वह सामान समेटनी लगी। इस दौरान सड़क के किनारे रखे खोखे को टीम ने जेसीबी से गिराया तो उसमें से कई टायर निकले। टीम ने खोखे सहित टायर जब्त कर लिये। यहां रखे लोहे के सामान को टीम ने जब्त किया तो लोगों ने छीनाझपटी करके उसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। टीम के जाने के एक घंटे बाद यहां रोज की तरह संडे का बाजार लगना शुरू हो गया।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: कुतुबखाना में ब्रेकडाउन होने से कई घंटे बिजली गुल

ताजा समाचार

बदायूं में मौजूद सात पाकिस्तानी महिलाओं का क्या होगा ? शासन से निर्देश का इंतजार
मुरादाबाद: फोटो खींचने के बहाने ली अंगूठी....फिर चकमा देकर फरार हुआ ठग
Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट