जेल में बंद बदमाश बिश्नोई के तीन करीबी सहयोगी बठिंडा में गिरफ्तार

जेल में बंद बदमाश बिश्नोई के तीन करीबी सहयोगी बठिंडा में गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कनाडा निवासी अपराधी गोल्डी बराड़ और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीन करीबी सहयोगियों को बठिंडा में गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी रकम …

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कनाडा निवासी अपराधी गोल्डी बराड़ और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीन करीबी सहयोगियों को बठिंडा में गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी रकम वसूली के लिए मालवा क्षेत्र के एक प्रमुख कारोबारी पर हमले की योजना बना रहे थे।

आरोपियों की पहचान ग्राम चारेवां निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ ​​सचिन, गांव झोरार के हिम्मतवीर सिंह गिल और गांव चक दुखे वाला के बलकरण उर्फ ​​विक्की के रूप में हुई है। ये तीनों गांव श्री मुक्तसर साहिब में स्थित हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो .30-कैलिबर पिस्तौल, दो .32-कैलिबर पिस्तौल, 20 कारतूस और एक कार भी बरामद की है। एजीटीएफ के उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद बठिंडा से एजीटीएफ की एक टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया, जो मालवा क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी से पैसे वसूलने के लिए हमला करने की योजना बना रहे थे

। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से एक अपराध टल गया है। डीआईजी भुल्लर ने कहा कि तीनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है, जबकि सचिन और हिम्मतवीर पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी में कथित रूप से शामिल थे।

उन्होंने कहा कि वे दूसरे राज्यों से गिरोह के लिए हथियार खरीदते थे और लक्षित हत्याओं (टारगेट किलिंग) के लिए अपने सहयोगियों को देते थे। डीआईजी ने कहा कि कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर ये बदमाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के फरार बदमाशों को शरण देते थे।

इसे भी पढ़ें- पटियाला हिंसा: मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना 4 दिन की पुलिस रिमांड पर, अब तक 6 गिरफ्तार

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री