वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी के बयान पर मचा बवाल, कहा- सर्वे के लिए किसी भी गैर मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी के बयान पर मचा बवाल, कहा- सर्वे के लिए किसी भी गैर मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा

वाराणसी। प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस एन यासीन के बयान से बवाल शुरू हो गया है। एस एन यासीन ने कहा है कि सर्वे के लिए किसी भी गैर मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा। बता दें कि वाराणसी के कोर्ट ने 6 और 7 मई को सर्वे कराने का आदेश …

वाराणसी। प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस एन यासीन के बयान से बवाल शुरू हो गया है। एस एन यासीन ने कहा है कि सर्वे के लिए किसी भी गैर मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा। बता दें कि वाराणसी के कोर्ट ने 6 और 7 मई को सर्वे कराने का आदेश दिया है।

एस एन यासीन ने कहा, ”श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मस्जिद बैरिकेडिंग के बाहर है अगर सर्वे करना ही है तो वह श्रृंगार गौरी का सर्वे करें हमें उसमें आपत्ति नहीं है, वह प्रशासन का मामला है। हम बैरिकेडिंग के अंदर मस्जिद के अंदर किसी गैर मुस्लिम को आने नहीं देंगे।”

6 और 7 मई को होना है सर्वे

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार ने विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर में मौजूद अंजुमन इंतजामिया मस्जिद में ईद के बाद 6 और 7 मई को वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण कराये जाने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसमें दोनों पक्ष से लोग शामिल रहेंगे साथ ही कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगी।

इसी आर्डर को लेकर मस्जिद के सेक्रेटरी एस एन यासीन गुस्सा गए और ये बयानबाजी करने लगे। उनका ये भी कहना है कि मस्जिद ज्ञानवापी परिसर के अंदर नहीं आती है। मस्जिद परिसर की बाउंड्री के बाहर है।

हमारी सुनवाई नहीं हुई- यासीन

यासीन ने कहा कि हमने अपना विरोध जताया था लेकिन हमारी सुनवाई कहीं नहीं हुई। हमारी तरफ से हमारे वकीलों ने जिरह भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यासीन ने कहा कि अगर हमें थोड़ा समय मिल जाता है तो हम आगे की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सर्वे की तारीख थोड़ी टलती है तो हम बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। यासीन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में किसी तरह के आपसी टकराव की स्थिति नहीं होगी, हम कानून के दायरे में रहते हुए अपना विरोध जताएंगे।

पढ़ें-सुल्तानपुर में उप मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर मचा हड़कंप, रातों-रात चाक चौबंद हुई अस्पताल की व्यवस्था

ताजा समाचार

Hamirpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, परिजनों को मिला ये आश्वासन...
कोच के कहने पर संन्यास से वापस लौटे सुनील छेत्री, भारत का लक्ष्य बिना गोल गंवाए मालदीव और बांग्लादेश को हराना
बदायूं; पति से विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Kannauj में पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, पोस्टमार्टम को भेजा अधजला शव: ससुरालीजनों का आरोप- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया
108 दिन से जारी है विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, निजीकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत